वो जो हम में तुम में करार था...
वो जो हममे तुममे क़रार था तुम्हें याद हो के ना याद हो वही यानी वादा निबाह का, तुम्हें याद हो के ना याद हो That steadiness we had between us, you might remember or you might not That promise of staying together, you might remember or you might not कोई बात ऐसी अगर हुई के तुम्हारे जी को बुरी लगी तो बयाँ से पहले ही भूलना तुम्हें याद हो के न याद हो if some thing might happen, that was not to your liking the forgetting before speaking it out, you might remember or you might not सुनो ज़िक्र है कई साल का, कोई वादा मुझ से था आप का वो निभाने का तो ज़िक्र क्या, तुम्हें याद हो के न याद हो listen, the story of many years ago, some promise to me you had made forget the mention of keeping that now, perhaps you remember it or perhaps you don’t वो नये गिलहे वो शिकायतें वो मज़े - मज़े की हिकायतें वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो के न याद हो those n...