वो जो हम में तुम में करार था...

वो जो हममे तुममे क़रार था तुम्हें याद हो के ना याद हो
वही यानी वादा निबाह का, तुम्हें याद हो के ना याद हो

That steadiness we had between us, you might remember or you might not
That promise of staying together, you might remember or you might not



कोई बात ऐसी अगर हुई के तुम्हारे जी को बुरी लगी
तो बयाँ से पहले ही भूलना तुम्हें याद हो के याद हो

if some thing might happen, that was not to your liking
the forgetting before speaking it out, you might remember or you might not



सुनो ज़िक्र है कई साल का, कोई वादा मुझ से था आप का
वो निभाने का तो ज़िक्र क्या, तुम्हें याद हो के याद हो

listen, the story of many years ago, some promise to me you had made
forget the mention of keeping that now, perhaps you remember it or perhaps you don’t



वो नये गिलहे वो शिकायतें वो मज़े-मज़े की हिकायतें
वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो के याद हो

those new resentments, those complaints, those light hearted and fun stories
that being displeased at every thing, you might remember or you might not



कभी हम में तुम में भी चाह थी कभी हम से तुम से भी राह थी
कभी हम भी तुम भी थे आश्ना तुम्हें याद हो के याद हो

some time there was this want in me and in you, some time there was this joy between me and you
some time we were dear friends, you might remember or you might not



हुए इत्तेफ़ाक़ से गर बहम वो वफ़ा जताने को दम--दम
गिला--मलामत--अर्क़बा तुम्हें याद हो के याद हो

if we got together by chance, to express loyalty for every breath
those complaints and rebukes to loved ones, you might remember or you might not



वो जो लुत्फ़ मुझ पे थे बेश्तर वो करम के था मेरे हाल पर
मुझे सब है याद ज़रा-ज़रा तुम्हें याद हो के याद हो

those joys that were often on me, that kindness on my being
I remember every bit, whether you remember or not



कभी बैठे सब में जो रू--रू तो इशारतों ही से गुफ़्तगू
वो बयान शौक़ का बरमला तुम्हें याद हो के याद हो

sometime when amongst all, we sat in front of each other, that conversation with only signs
that open expression of interest, you might remember or you might not



की बात मैंने वो कोठे की मेरे दिल से साफ़ उतर गई
तो कहा के जाने मेरी बला तुम्हें याद हो के याद हो

when I mentioned the house, my heart said plainly
you said you don’t know or care, you might remember or you might not



वो बिगड़ना वस्ल की रात का वो मानना किसी बात का
वो नहीं-नहीं की हर आन अदा तुम्हें याद हो के याद हो

that fighting on the night of the meeting, that not agreeing to any thing
that saying no-no to everything, you might remember or you might not



जिसे आप कहते थे बावफ़ा जिसे आप गिनते थे आश्ना
मैं वही हूँमोमिन--मुब्तला तुम्हें याद हो के याद हो

whom you called loyal, whom you counted as your friend

I am the same suffering Momin, perhaps you remember or perhaps you don’t



Singer : Gulam Ali
Lyrics: Momin Khan Momin

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी तुझको तो बस ख्वाब में देखा हमने...

ग़लतियों से जुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं..

तू किसी और की, जागीर है ऐ जान ए गज़ल...