Posts

Showing posts from May, 2015

प्यार को तरसे ...

अजीब तरह से गुज़री जिंदगी अपनी , राज किया दिलों पर , खुद प्यार को तरसे ... # Self Written 

बिछड़ने के बाद....

अच्छा है, नहीं हैं हम अच्छे, किसी की तकलीफ की वजह तो नहीं बनते, उससे बिछड़ने के बाद.... # Self Written 

भूल जाना मुझे खुदा के लिए...

गर फुर्सत के लम्हों में याद आता हूँ मैं , भूल जाना मुझे खुदा के लिए... मैं तनहा जरूर हूँ , फिजूल नहीं. - Unknown Writer

ज़िंदगी

ज़िंदगी तुझपर बहुत गौर किया मैंने, तू बदलती रंग है बस, सिवाय इसके कुछ भी नहीं.. #self written 

तुम्हे भूलने के लिए...

तुमसे छूट कर भी आसान नहीं रहा भूलना तुम्हे, तुम्ही को याद किया, तुम्हे भूलने के लिए... #self written 

ज़िन्दगी शायद फिर से कही रास्ते मिला दे,

ज़िन्दगी शायद फिर से कही रास्ते मिला दे, मगर एक बात साफ़ है, खो चुके हो तुम मूझे .... कोई गिला नहीं मुझे, किताब - ए - तकदीर से, पर जनता हूँ मैं, जो मिला मुझे मेरी तकदीर नहीं हो सकती थी ... #self written