Posts

Showing posts from August, 2017

मुझसे पहली-सी मुहब्बत मेरे महबूब न मांग..

Poet: Faiz Ahmed Faiz Artist – Noor Jahan Movie – Qaidi (1984) मुझसे पहली-सी मुहब्बत मेरे महबूब न मांग... Oh my love don’t ask me for the love I once gave you... मैनें समझा था कि तू है तो दरख़शां है हयात तेरा ग़म है तो ग़मे-दहर का झगड़ा क्या है तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात तेरी आखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है तू जो मिल जाये तो तकदीर नगूं हो जाये यूं न था, मैनें फ़कत चाहा था यूं हो जाये I thought that life will shine eternally one me only if I had you, I had your sorrows then the sorrow fights of this world mean nothing to me, Spring becomes long lasting in this world only because of your face, Except your eyes nothing is there in this world to see, If I found you my fate would bow before me,  This was not how I wanted, wished  to happen.. और भी दुख हैं ज़माने में मुहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वसल की राहत के सिवा.. Not only grief of love the world  is full of other sorrows, heartaches, There is happiness other than ...

तू किसी और की, जागीर है ऐ जान ए गज़ल...

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी, यूँ कोई बेवफा नही होता, जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्या करें हौसला नही होता। अपना दिल भी टटोल कर देखो, फासला बेवजह नही होता। एक इमारत लब-ए-जमुना, वही अंदाज़-ओ-अदा, मुगलिया दौर की गम्माज़ नज़र आती है, जब भी महताब की हलकी सी किरन पड़ती है, ताज़ की शक्ल में मुमताज़ नज़र आती है। रात तेरी नही, रात मेरी नही, जिसने आँखों में काटी वही पायेगा। कोई कुछ भी कहे और मैं चुप रहूँ, ये सलीका मुझे जाने कब आयेगा। क्या यूँ ही कल भी मेरे घर में अंधेरा होगा, रात के बाद सुना है कि सवेरा होगा आज जो लमहा मिला, प्यार की बातें कर ले, वक्त बेरहम है कल तेरा न मेरा होगा। चाँद जैसा बदन, फूल सा पैरहम, जाने कितने दिलो पे गज़ब ढायेगा, आजकल तू कयामत से कुछ कम नही, जो भी देखेगा दीवाना हो जायेगा लेकिन जान-एमन, तू किसी और की, जागीर है ऐ जान-ए-गज़ल लोग तूफान उठा लेंगे मेरे साथ न चल जो मेरे शहर में कुछ रोशनी लाये होंगे, उन चरागों ने कई घर भी जलाये होंगे हाथ उनके भी यकीनन हुए होंगे ज़ख्मी, जिसने राहों में मेरी काँटे बिछाये होंगे एक आशिक ने रात पिछली पहर, अपने महबूब के ना आने पर, कर दिये ताज महल के ...