Posts

Showing posts from July, 2020

सफर - ए - हौसला नहीं मिलता..

सब हसीन मिलते, कोई दिलकश नहीं मिलता; जो तुम नहीं मिलती, मैं खुद से नहीं मिलता... वजह-ए-तिश्नगी खबर है मुझे, वरना यहां क्या नहीं मिलता; जो तुम न मिलती अब, सफर - ए - हौसला नहीं मिलता..

गुजर जायेंगे..

Image
हो मायूस न हालत से बशर, यहां दौर - ए - रंगत न रही, तो ये दिन भी गुजर जाएंगे... - ✍🏼 Avi.