आपको देखकर देखता रह गया..
आपको देखकर देखता रह गया
क्या कहुं और कहने को क्या रह गया
आते आते मेरा नाम सा रह गया
उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया
वो मेरे सामने ही गया और मैं
रास्ते की तरह देखता रह गया
झुठ वाले कहीं से कहीं बढ गये
और मैं था की सच बोलता रह गया
उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया
आते आते मेरा नाम सा रह गया
आपको देखकर देखता रह गया..........
क्या कहुं और कहने को क्या रह गया
आते आते मेरा नाम सा रह गया
उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया
वो मेरे सामने ही गया और मैं
रास्ते की तरह देखता रह गया
झुठ वाले कहीं से कहीं बढ गये
और मैं था की सच बोलता रह गया
उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया
आते आते मेरा नाम सा रह गया
आपको देखकर देखता रह गया..........
Comments
Post a Comment