आइना सामने रखोगे तो ..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा,
अपनी जुल्फों को संवारोगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो..
भूल जाना मुझे आसान नहीं है इतना,
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आऊंगा..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा ..
एक दिन भीगे थे बरसात में हम तुम दोनों,
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा ..
याद आऊंगा उदासी की जो रुत आएगी,
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा..
अपनी जुल्फों को संवारोगे तो याद आऊंगा
आइना सामने रखोगे ............
Source: To Listen Song, Click here!
अपनी जुल्फों को संवारोगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो..
भूल जाना मुझे आसान नहीं है इतना,
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आऊंगा..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा ..
एक दिन भीगे थे बरसात में हम तुम दोनों,
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा ..
याद आऊंगा उदासी की जो रुत आएगी,
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आऊंगा ..
आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा..
अपनी जुल्फों को संवारोगे तो याद आऊंगा
आइना सामने रखोगे ............
Source: To Listen Song, Click here!
Comments
Post a Comment