Posts

Showing posts from December, 2015

Ove janiya ..

Ishq ko jeene marne ke Tarazu mein na tol re Ishq kare jo woh hi jaane Kya hai iska mol re Ishq vada ya tu... Ishq vada ya tu.. Jab dil ne Rabb se puchha Teri akhiyon se diya jawaab Ishq da rutba Ishq da rutba Ho sabse uncha.. Ove jaaniya Jee de jaaniya Jind'di de jaaniya Ove janiya .. Ishq ho thoda ya phir zyada Dil na kare hisaab re Kachche ghade pe sohni peh gayi Deta gavahi chanaab re Ishq ki jaat hai kya.. o... Ishq ki jaat hai kya Maine har Mazhab se puchha Teri akhiyon se diya jawaab Ishq da rutba Ishq da rutba Ho sabse uncha Ove janiya Jee de janiya Jind'di de janiya Ove janiya .. Jo kare ibadat yaar ki Uska dusman bane jahaan re Phir dooji taraf kyun jhuk ke Sajde karta hai aasmaan re Jab se bani duniya... Jab se bani duniya Sawaal ye tab se dil ne tab se pucha Teri akhiyon se mila jawab Ishq da rutba Ishq da rutba Ho sabse uncha Ove janiya Jee de janiya Jind'di de jaaniya Ove jaaniya.

Best of Mirza Ghalib (My Collection)

Image
Here is few 'my personal favorite' sher by 'Mirza Ghalib' ******************************************************************************** हजारों ख्वाइशें ऐसी के हर ख्वाइश पे दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां मगर फिर भी कम निकले मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने में, उसी को देख कर जीते हैं ,जिस काफ़िर पे दम निकले काफ़िर -infidel (बेवफ़ा) अरमां- desire ******************************************************************************** ******************************************************************************** ये न थी हमारी किस्मत के विसाल-ऐ-यार होता, अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता  [ विसाल-ऐ-यार = प्रेमी से मुलाकात ] It was never my fate to be united with my beloved, If I had lived any longer, it would be nothing but more waiting. ********************************************************************************* ********************************************************************************* उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौ...

मेरा कुछ सामान, तुम्हारे पास पडा है...

मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है, सावन के कुछ भीगे भीगे दिन रखे हैं, और मेरे एक ख़त में लिपटी रात पड़ी है वो रात बुझा दो, मेरा वो सामान लौटा दो पतझड़ है कुछ, है ना ...  पतझड़ में कुछ पत्तों के गिरने की आहट कानों में एक बार पहन के लौटाई थी, पतझड़ की वो शाख अभी तक काँप रही है वो शाख गिरा दो, मेरा वो सामान लौटा दो... एक अकेली छत्री में जब आधे आधे भीग रहे थे आधे सूखे, आधे गीले, सूखा तो मैं ले आई थी गीला मन शायद बिस्तर के पास पडा हो, वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो.. एक सौ सोलह चाँद की रातें, एक तुम्हारे काँधे का तील, गीली मेहंदी की खुशबू, झूठमूठ के शिकवे कुछ झूठमूठ के वादे भी, सब याद करा दूँ सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो... एक इजाज़त दे दो बस जब इस को दफ़नाऊँगी मैं भी वही सो जाऊँगी.. मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है, मेरा वो सामान लौटा दो.................. Movie: Ijaazat 1987 Playback Singer: Asha Bhosle Lyricist:- Gulzar Music Director:- R D Burman Click here to listen Song (YouTube Link)

अब के हम बिछड़े तो ...

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें.. ढूँढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती ये ख़ज़ाने तुझे मुम्किन है ख़राबों में मिलें तू ख़ुदा है न मेरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा दोनों इंसाँ हैं तो क्यों इतने हिजाबों में मिलें ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें आज हम दार पे खेंचे गये जिन बातों पर क्या अजब कल वो ज़माने को निसाबों में मिलें अब न वो मैं हूँ न तू है न वो माज़ी है "फ़राज़" जैसे दो शख़्स तमन्ना के सराबों में मिलें.. Word Meanings: (हिजाब: परदा,  ख़राबा: मरुमारीचिका,  माज़ी: बीता हुआ समय सराबों: भ्रम (मृगतृष्णा)) Lyrics: अहमद फ़राज़, Singer: मेहदी हसन Click here to listen Song (YouTube Link)