मेरा कुछ सामान, तुम्हारे पास पडा है...
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है,
Movie: Ijaazat 1987
Playback Singer: Asha Bhosle
सावन के कुछ भीगे भीगे दिन रखे हैं,
और मेरे एक ख़त में लिपटी रात पड़ी है वो रात बुझा दो,
मेरा वो सामान लौटा दो पतझड़ है कुछ, है ना ...
पतझड़ में कुछ पत्तों के गिरने की आहट कानों में एक बार पहन के लौटाई थी,
पतझड़ की वो शाख अभी तक काँप रही है वो शाख गिरा दो,
मेरा वो सामान लौटा दो...
एक अकेली छत्री में जब आधे आधे भीग रहे थे आधे सूखे,
आधे गीले, सूखा तो मैं ले आई थी गीला मन शायद बिस्तर के पास पडा हो,
वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो..
एक सौ सोलह चाँद की रातें, एक तुम्हारे काँधे का तील,
गीली मेहंदी की खुशबू, झूठमूठ के शिकवे कुछ झूठमूठ के वादे भी,
सब याद करा दूँ सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो...
एक इजाज़त दे दो बस जब इस को दफ़नाऊँगी मैं भी वही सो जाऊँगी..
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है,
मेरा वो सामान लौटा दो..................
Playback Singer: Asha Bhosle
Comments
Post a Comment