उसकी आंखो के बारे में क्या जानते हो?
तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है ? मुहब्बत-मुहब्बत बड़ा जानते हो ?
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आँखों के बारे में क्या जानते हो ?
ये जुगराफ़िया, फ़लसफ़ा, साइकोलॉजी, साइंस, रियाज़ी वगैरा
ये सब जानना भी अहम है, मगर उसके घर का पता जानते हो ?
~ तहज़ीब हाफ़ी
Comments
Post a Comment