उसकी आंखो के बारे में क्या जानते हो?

तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है ? मुहब्बत-मुहब्बत बड़ा जानते हो ? तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आँखों के बारे में क्या जानते हो ? 


ये जुगराफ़िया, फ़लसफ़ा, साइकोलॉजी, साइंस, रियाज़ी वगैरा ये सब जानना भी अहम है, मगर उसके घर का पता जानते हो ? 

 ~ तहज़ीब हाफ़ी

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी तुझको तो बस ख्वाब में देखा हमने...

ग़लतियों से जुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं..

तू किसी और की, जागीर है ऐ जान ए गज़ल...