गुड्डा

सुनो, तुम भी एक गुड्डा बना लो,

मैंने भी एक गुड़िया बनाया है।

इनकी कहानी शायद मुकम्मल हो,

ये ख़याल बरबस ही ज़ेहन में आया है ।

-Avi.

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी तुझको तो बस ख्वाब में देखा हमने...

ग़लतियों से जुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं..

तू किसी और की, जागीर है ऐ जान ए गज़ल...