Posts

Image
प्रणय ऋतु मगन है प्रिये; इस हिस्से में क्यूँ हो ठहराव सा । इक #valentine ऐसा भी हो, तू बर्फ़ के गोले की मानिंद पिघल रही हो; मैं जलता रहूँ अलाव सा । ✍🏻:Avi

गुड्डा

सुनो, तुम भी एक गुड्डा बना लो, मैंने भी एक गुड़िया बनाया है। इनकी कहानी शायद मुकम्मल हो, ये ख़याल बरबस ही ज़ेहन में आया है । -Avi.

इंतजार...

हुई मुद्दत कि ख्वाब में भी आया नहीं कोई, हैरत में हूं ये किसका मुझे इंतजार है... है यकीं कि ये  वादा-वफ़ा बातें हैं महज; है गुमां, दिल तौहीन - ए - वफा से  नागवार है। ढूंढे कहां ये चश्म उस जहां में पाक - ए - इश्क़; है वस्ल जहां हिरफत, जिस्म - ओ - जां बाजार है। दस्तखत दर्ज है जिगर पे, सिलवटों में शामिल तिरा खुमार है... इक वो लफ्ज - ए - रुख़सती जो हमें रोने नहीं देती; सब कहते है बंदा खुशगवार है। - अभिषेक झा अनुवाद: मुद्दत : अरसा वादा-वफ़ा: मुहब्बत के वादे गुमां : अभिमान तौहीन - ए - वफा : insult of love नागवार : अप्रिय चश्म : आंखें पाक - ए - इश्क़ : पवित्र मुहब्बत (sacrosanct / special love) वस्ल : मिलन हिरफत : सौदा जिस्म - ओ - जां : शरीर और जान जिगर : दिल सिलवटों : crease / wrinkle of bed खुमार : नशा लफ्ज - ए - रुख़सती : जाते वक़्त बोला जाने वाला शब्द

सफर - ए - हौसला नहीं मिलता..

सब हसीन मिलते, कोई दिलकश नहीं मिलता; जो तुम नहीं मिलती, मैं खुद से नहीं मिलता... वजह-ए-तिश्नगी खबर है मुझे, वरना यहां क्या नहीं मिलता; जो तुम न मिलती अब, सफर - ए - हौसला नहीं मिलता..

गुजर जायेंगे..

Image
हो मायूस न हालत से बशर, यहां दौर - ए - रंगत न रही, तो ये दिन भी गुजर जाएंगे... - ✍🏼 Avi.

ट्युसन में इक लड़की..

ट्यूशन में इक ऐसी लड़की होती थी जिसकी कॉपी सबको लेनी होती थी